Thursday

day-09

Day - 09 (नौवां दिन)
Understanding and using Articles
परिभाषा-9(a) -Articles
The words a, an and the are called articles. They go with nouns.
शब्द a, an एवं the को articles कहा जाता है । Articles का उपयोग सदैव Nouns के साथ होता है ।

Ram is a boy.
Radha is a girl.
There is an apple.
There is a pen in my pocket. The pen is blue.

उपर्युक्त उदाहरणों में boy, girl, pen आदि nouns के पूर्व articles a, an एवं the का उपयोग किया गया है ।

Articles के दो प्रकार होते हैं –

(1)   Indefinite (अनिश्चत) Articles – a or an
A teacher का तात्पर्य किसी भी teacher से होता है अतः यह  indefinite होता है । इसी तरह An apple का तात्पर्य किसी भी apple से होता है अतः यह भी indefinite हुआ ।

He is a teacher.
There is an airport.

(2)   Definite (निश्चित) Articles – the

I am reading a book. The book is nice. प्रथम वाक्य में किसी किताब के विषय में बात कर रहें है अतः indefinite होने के कारण article a का उपयोग किया गया परंतु दूसरे वाक्य में जो किताब पढ़ी जा रही है वह हमें ज्ञात है अतः definite होने के कारण article the का उपयोग किया जाता है ।


अब प्रश्न यह है कि किस article का उपयोग कब किया जावें एवं उनके उच्चारण क्या होत है ?  इसकी व्याख्या आगे की गयी है ।

जैसा कि पूर्व में ही उल्लेख किया गया कि एक Article का उपयोग एक Noun के साथ किया जाता है । परंतु यह सदैव आवश्यक नही हैं । अनेक स्थितियों में Noun के साथ किसी भी Article का उपयोग नहीं होता है । विभिन्न स्थितियों का यहां क्रम से अध्ययन करते हैं

Article का उपयोग करने के पूर्व यह देखा जाता है कि Noun की प्रकृति क्या है ?

स्थिति (I)जब Noun की प्रकृति nCs ( Noun Countable Singular) हो –
(A)  इस स्थिति कौन सा nCs ?  प्रश्न का उत्तर प्राप्त करते हैं । यदि उत्तर यह प्राप्त होता है कि – कोई निश्चित nCs है तब nCs के पहले article ‘the’ का उपयोग होता है । अब यदि nCs का उच्चारण 24C (Consonant Sounds) में से किसी एक Sound से प्रारंभ होता है तो इसका उच्चारण किया जाता है अन्यथा इसका उच्चारण दी किया जाता है ।


Examples

The boy playing there is my neighbor.
The lady in the bus is teacher.
I have a bike. The byke is blue.
We saw a movie. The end was good.
They bought a pet. The pet is very cute.


(B)   इस स्थिति कौन सा nCs ?  प्रश्न का उत्तर प्राप्त करते हैं । यदि उत्तर यह प्राप्त होता है कि – कोई भी nCs है तब nCs के पहले article ‘a’  अथवा ‘an’ का उपयोग होता है । अब यदि nCs का उच्चारण 24C (Consonant Sounds) में से किसी एक Sound से प्रारंभ होता है तो ‘a’ का उपयोग किया जाता है अन्यथा ‘an’ का उपयोग किया जाता है ।

Examples
A man is a humanbeing.
A dog is an animal.
An article is a word.
A noun is either countable or uncountable.
An apple is good for health.

स्थिति (II)जब Noun की प्रकृति nCp ( Noun Countable Plural) हो –

(A)  इस स्थिति कौन सा nCp ?  प्रश्न का उत्तर प्राप्त करते हैं । यदि उत्तर यह प्राप्त होता है कि – कोई निश्चित nCp है तब nCp के पहले article ‘the’ का उपयोग होता है । अब यदि nCp का उच्चारण 24C (Consonant Sounds) में से किसी एक Sound से प्रारंभ होता है तो इसका उच्चारण किया जाता है अन्यथा इसका उच्चारण दी किया जाता है ।


Examples

The trains in India run slow.
The birds flying in the sky are white.
The electric bulbs lit with solar energy.
The ponds in my city are beautiful.
The stars in the sky look beautiful.

(B)   इस स्थिति कौन सा nCp ?  प्रश्न का उत्तर प्राप्त करते हैं । यदि उत्तर यह प्राप्त होता है कि – कोई भी nCp है तब nCp के पहले किसी भी article का उपयोग नहीं किया जाता है ।

Examples

Men are humanbenings.
Dogs are animals.
Articles are words.
Countable nouns are either singular or plural.
Apples are good for health.





स्थिति (III)जब Noun की प्रकृति nU ( Noun Uncountable) हो –

(A)  इस स्थिति कौन सा nU ?  प्रश्न का उत्तर प्राप्त करते हैं । यदि उत्तर यह प्राप्त होता है कि – कोई निश्चित nU है तब nU के पहले article ‘the’ का उपयोग होता है । अब यदि nCp का उच्चारण 24C (Consonant Sounds) में से किसी एक Sound से प्रारंभ होता है तो इसका उच्चारण किया जाता है अन्यथा इसका उच्चारण दी किया जाता है ।

Examples
It is good for health to walk in the morning.
Raipur is the capital of Chhattisgarh State.
There is a chair in the room.
There are students in the class.

(B)   इस स्थिति कौन सा nU?  प्रश्न का उत्तर प्राप्त करते हैं । यदि उत्तर यह प्राप्त होता है कि – कोई भी nU है तब nU के पहले किसी भी article का उपयोग नहीं किया जाता है ।

Examples
Milk is good for health.
Sugar tastes sweet.
Water is important for our life.
Bread is used in breakfast.
Petrol is necessary to run a vechile.


उपरोक्त तीनों ही स्थितियों से यह स्पष्ट है कि Sound of English का न केवल Communicative English अपितु Written English में भी काफी महत्व है अतः Sounds of English का ज्ञान अत्यावश्यक है ।

नीचे दिये गये Chart की सहायता से उपरोक्त तीनों स्थितियों का तुलनात्मक अध्ययन किया जा सकता है -               




CHART-6





अभ्यास क्रमांक 9

Nous, Pronouns एवं Sounds का अभ्यास कीजिए एवं Articles के उपयोग के नियमों की Practice करने हेतु Newspaper/book का अध्ययन कर articles के उपयोग की समीक्षा कीजिए । इससे Articles  की पुनरावृत्ति हो जायेगी ।

नवें दिन के अध्यापन का समापन निम्न टिप्पणी के साथ –
(1)   Articles की परिभाषा, प्रकार एवं उनके उपयोग के नियमों का अध्ययन किया एवं उदाहरण देखें ।
(2)   तालिका की सहायता से इसे सरलता से समझा ।
(3)   नये शब्दों को OALD से समझे एवं अपने शब्दकोष में अंकित करें।






No comments:

Post a Comment