Day-04 – Let’s Start Talking
QUESTIONS & ANSWERS
अब तक के lessons में हम State Verb Sentences बनाना सीख चुके हैं । पूर्व में हम देख चुके हैं कि Sentences के मुख्यतः चार प्रकार होते हैं –
(1) Statements (Declarative or Assertive)
(2) Questions
(3) Imperative Sentences
(4) Exclamatory Sentences.
इनमें से प्रथम प्रकार के Sentences की शुरुआत State Verb Sentences के रुप मे कर चुके हैं, व्दितीय प्रकार के Sentences अर्थात Questions का अध्ययन इस अध्याय में कराया जावेगा ।
Communicative English में Questions & Answer का बहुत महत्व होता है क्योंकि इसके अभाव में Communication संभव नहीं हो सकता है । Questions & Answer का System सीखकर Communication का स्तर बहुत अच्छा किया जा सकता है । अतः वाक्यों के निर्माण के साथ Questions & Answer का System ज्ञात होना Communication के लिए अनिवार्य हो जाता है ।
इस अध्याय के समाप्ति के साथ ही Questions पूछना एवं Answer देना सीखकर सही Communication करना आसानी से किया जा सकेगा ।
Day-03 में हमने देखा कि State Verb Sentence का Formula (2) निम्नानुसार होता है -
S + StVb + O.
इसी Formula की मदद से हम Questions का Formula तैयार कर Question करना सीख सकते हैं । मूलतः Question दो प्रकार के होते हैं –
(1) Yes/No type questions.
(2) Wh_ type questions.
(1) Yes/No type question structure - State Verb Sentence के Formula में StVb एवं S (Subject) को आपस में परिवर्तित करने पर निम्नानुसार Yes/No type question structure प्राप्त होता है –
StVb + S + O? (3)
(2) Wh_ type question structure – इसका structure निम्न Formula से प्राप्त होता है –
Wh_ + StVb + S + … ? (4)
यहां Wh_ का तात्पर्य Who, What, Where, When, How, Which शब्दों से है ।
उदाहरण-4(a) –
He is a postman. यह एक State Verb Sentence है ।
FORMULA-3 की सहायता से इसका Question निम्न होगा –
Is he a postman?
Who is he?
उपरोक्तानुसार State Verb Sentences के Questions बनाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आती है । इसे एक प्रकार से Communication का प्रारंभ कह सकते हैं । Communication में यदि पूछे गये Question का Answer नहीं दिया जाता है तो Communication में रुकावट आ जाती है । Communication में निरंतरता के लिए तत्काल ही पूछे गये Question का Answer देना आवश्यक है ।
Answer देने के भी दो तरीके हैं –
(1) Short Answer
(2) Complete Answer.
Answer देने के लिए भी Formula की सहायता निम्न प्रकार से ली जा सकती है –
Short Answer के लिए –
Yes + S + StVb. (4a)
No + S + StVb + not. (4b)
Complete Answer के लिए -
Yes + S + StVb + O. (5a)
No + S + StVb + not + O. (5b)
उदाहरण (4)-b -
प्रश्न Is he a postman? का Short Answer होगा –
Yes, he is.
or
No, he is not.
एक अन्य प्रश्न Who are you? का Complete Answer होगा –
I am a doctor.
इसी प्रकार Where is your bag? का Complete Answer होगा –
It is inside my car.
इस प्रकार State Verb Sentences, Questions & Answers की सहायता से न केवल हम Communication प्रारंभ कर चुके है अपितु Written English के लिए भी तैयार है । निम्न communicative उदाहरणों से यह स्पष्ट है -
Talking to others – Sample 1
Are you a businessman?
No, I am not.
Are you a teacher.
Yes, I am.
Was your father a teacher?
No, he was not.
Was your mother a teacher?
Yes, she was.
Talking to others – Sample 2 (long talk)
Is that lady (she) a teacher?
No, she is not.
Who is she?
She is a house-wife.
Where is she?
She is in the kitchen.
Who is her husband?
He is an engineer.
Where is he?
He is in the office.
Who is her son?
He is a businessman.
Where is he?
He is out of station.
Who is her daughter?
She is a student.
Where is she?
She is in the study.
How many are they?
They are four.
अभ्यास क्रमांक 4
उपरोक्तानुसार Sample 1 & Sample 2 की सहायता से Communicative Questions & Answer तैयार कीजिए ।
चौथे दिन के अध्यापन का समापन निम्न टिप्पणी के साथ –
(1) State Verb Sentences की पुनरावृत्ति की ।
(2) Questions करना सीखा ।
(3) Questions के Answers देना सीखा ।
(4) Questions and Answers के Oral Form और Written Form को समझा ।
(5) Questions and Answers की सहायता से Communication/Written English सीखी ।
(6) निम्न नये शब्दों को समझा एवं उनका उपयोग कर स्वयं के शब्दकोष में अंकित किया ।
अंग्रेजी शब्द | हिन्दी अर्थ | अंग्रेजी शब्द | हिन्दी अर्थ |
Question | प्रश्न | Son | पुत्र |
Answer | उत्तर | daughter | पुत्री |
Postman | ड़ाकिया | he,she,it,you | Personal pronoun |
Who | कौन | you,we,they | Personal pronoun |
What | क्या | me | Personal pronoun |
Which | कौन सा | my,his,her | Personal pronoun |
Short | छोटा | Study | अध्ययन |
Complete | पूर्ण | Many | अनेक |
Inside | अंदर | out station | शहर के बाहर |
Car | मोटर कार | Lady | महिला |
Kitchen | रसोई | oral | मौखिक |
(7) Sample 1 & Sample 2 की सहायता से Communication सीखा ।
No comments:
Post a Comment