Day – 10 (दसवां दिन)
Let’s Understand Adjectives
Adjectives – Adjectives are words that tell us more about nouns or pronouns.
विशेषण ऐसे शब्द होते हैं जो Nouns एवं Pronouns के विषय अतिरिक्त जानकारी प्रदान करते हैं ।
There is a pen in my pocket. (1)
There is a red pen in my pocket. (2)
उपर्युक्त उदाहरण (1) एवं (2) की तुलना करने पर हम देखते हैं कि में वाक्य (1) के noun pen के विषय अतरिक्त जानकारी शब्द red से प्राप्त हो रही है अतः यह विशेषण है । ऐसे अनेक वाक्यों का निर्माण किया जा सकता है । कुछ उदाहरण नीचे दिये गये हैं
Rajesh is a lazy boy.
Delhi is a large city.
Neerja is a good teacher.
He is an honest man.
She is a tall girl.
That is a blue car.
A hand has five fingures.
My wife is a nice lady.
Dhairya is a cute boy.
There is an old lady.
उपर्युक्त सभी वाक्यों में क्रमशः lazy, large, good, honest,tall, blue, five, nice, cute, old आदि सभी क्रमशः boy, city, teacher, man, girl, car, fingurer, lady, boy, lady Nouns के विषय में कुछ अतिरिक्त जानकारी प्रदान कर रहे हैं । अतः ये सभी विशेषण है ।
Adjective के विषय में और विस्तार से उपयुक्त समय आने पर चर्चा की जायेगी ।
अभ्यास क्रमांक 10
Adjectives का उपयोग करते हुए 100 State Verb Sentences तैयार कीजिए ।
दसवे दिन के अध्यापन का समापन निम्न टिप्पणी के साथ –
(1) Adjectives की परिभाषा को समझा एवं इसका उपयोग कर वाक्यों का निर्माण किया ।
No comments:
Post a Comment